Top Categories

Cashflow Part 1

Cashflow

यदि आप वाणिज्य-वर्ग के विद्यार्थी हो तो अपने कॉलेज में कैशफलो के बारे में पढ़ा होगा, परन्तु हमें स्कूल में Cashflow का अर्थ केवल Cash में हुए परिवर्तन से  लगाया जाता है। परन्तु मेरे पसंदीदा लेेखक रोबोट टी कियोसाकी अपनी पुस्तक मेें Cashflow को कई अधिक समझाया हैं। उन्होंने समझाया है कि एक व्यक्ति अपनी आय का उपयोग कहाँ-कहाँ करता हैं उसे Cashflow कहते हैं। प्रत्येक अमीर, प्रत्येक गरीब या प्रत्येक मध्यवर्गीय व्यक्ति के Cashflow में कुछ समानताये पाये जाती हैं। जो निम्न है।

गरीब व्यक्तियों का Cashflow


गरीब व्यक्ति अपनी आय से अधिक भाग अपने व्ययो में खर्च करते हैं।
ठीक इसी प्रकार मध्यवर्गीय का Cashflow में भी उनके आय से अधिक खर्च होते है। असलियत में गरीब एवं मध्यवर्गीय लोग यह नही जानते की पैसे से पैसा कैसे बनते है।

मध्यवर्गीय व्यक्तियों का Cashflow




मध्यवर्गीय व्यक्ति अपनी आय को खर्चो में उपयोग करते है, तथा उसके पश्चात शेष आय से वे दायित्व को क्रय कर लेते है। जिनसे उनके व्यय और अधिक बढ़ जाते है।

अमीर व्यक्तियों का Cashflow


ये सब जानकारी मेंने रोबोट टी. कियोसाकी की बूक 'रिच डेड पुअर डेड' से लिया गया है। आप इस बुक को खरीदने एवं इसकी ई-बूक को पढ़ने के लिए Click करे।




इस Blog का दूसरा भाग पढ़ने के लिए Click करे


संबंधित पोस्ट्स

cashflow part 2



Post a Comment

0 Comments

Followers

Pages