लिखित सम्प्रेषण
लिखित सम्प्रेषण का अर्थः होता है। लिख कर किया गया सम्प्रेषण। अथार्त जब किसी सम्प्रेषण को किसी विशेष भाषा एवं उसी लिपि या किसी अन्य लिपि में लिखकर किया किया जाने वाला सम्प्रेषण। व्यवसाय एवं कानूनी जगत में ये एक एक महत्वपूर्ण सम्प्रेषण है।
लिखित सम्प्रेषण के लाभ
1 सोचने का प्रयाप्त समय:- इस प्रकार के सम्प्रेषण में प्रेरक को अपने वाक्य बनाने का पर्याप्त समय होता है। अर्थात इस सम्प्रेषण में समय सीमा नही होती है।
2 भंडारण की सुविधा:- इस सम्प्रेषण को हम भविष्य के लिए भंडारण कर सकते है।
3 कानूनी दस्तावेज:- व्यवसाय या किसी अन्य प्रकार के विवाद होने पर लिखित दस्तावेज को कानूनी साक्ष्य माना जाता है।
4 समान सूचना :- अलग-अलग समय पर एक से अधिक श्रोताओं के पास जाने पर भी सूचना मे परिवतन नही होता है।
5 चार्ट डाटा उपलब्ध करना :- केवल इसी सम्प्रेषण माध्यम में हम किसी डाटा का चार्ट एवं सांख्यिकीय डाटा उपयोग कर सकते हो।
6 तुलनात्मक अध्ययन में सहायक :- किसी व्यवसाय को सफल बनाने के लिए उसके प्रतियोगियों का अध्ययन करना होता तथा उनकी तुलना खुद से करनी चाहिये।
7 एकरूपता :- लिखित सम्प्रेषण से सूचना में एकरूपता रहती है।
8 नियमावली बनाने में सहायक :- लिखित सम्प्रेषण से हम नियमावली को आदेश-निदेश एवं कार्यप्रणाली का ढांचा होता है।
9 सरल एवं आसान :- लिखित सम्प्रेषण से सूचना को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति एवं बुरी खबर को बताना आसान होता है।
लिखित सम्प्रेषण की सीमाए
1 अधिक समय लेना:- ये संचार प्रकिया बहुत अधिक समय लेने वाली प्रकिया है।
2 गोपनीयता की कमी :- भंडारण कर सकने के कारण इसमे गोपनोयता की कमी होती है।
3 लचीलापन :- इस प्रकार के संचार में लचीलापन नही होता है। कोई त्रुटि होने पर पूरे संचार को ही बदलना पड़ता है।
4 त्रुटि होना :- लिखित सम्प्रेषण में अधिक त्रुटि होती है, एवं श्रोता को किसी संदेश को न समझ पाने पर स्पष्टीकरण की संभावना नही होती है।
5 खचिला माध्यम :- ये संचार प्रक्रिया में पैसो,समय एवं श्रम की बर्बादी होती है।
=====================================
If you read this Blog in English click this row.
यदि आपकों ये Blog पसन्द आया हो तो मुझे follow करे। और अगर आपको मुझसे कोई शिकायत या आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते है, हो comment करे।
इस Blog को पढ़ने के लिए धन्यवाद
आप ऊपर दिये गए icom से मुझे instagram और facebook पर follow कर सकते हो|
0 Comments