क्या लिंग(पुरुष जननांग) में फ्रैक्चर हो सकता है। यह एक जठिल सवाल है। क्योंकि जब पेनिस(लिंग) में हड्डी ही नहीं होती है, तो इसमें फ्रैक्चर कैसे हो सकता है, लेकिन हम गलत सोचते हैं।पेनिस में भी फ्रैक्चर हो सकता है।हालांकि यह नियमित फ्रैक्चर से अलग है।पेनिस फ्रैक्चर का मतलब पीनाइल शाफ्ट के सख्त झिल्लीदार अस्तर (membranous lining) का टूटना है। यह इरेक्शन के दौरान ब्लड फ्लो बढ़ने से सख्त हो जाती है।फ्रैक्चर पेनिस के शाफ्ट में कहीं भी हो सकता है।यह एक सीरियस इंजरी है, जो व्यक्ति की सेक्स परफॉरमेंस को प्रभावित कर सकती है और बहुत दर्दनाक हो सकता है।पेनिस में फ्रैक्चर उस समस्य हो सकता है जब सेक्स के दौरान उत्तेजित होते हैं और लिंग में पूरा तनाव होता है।जाहिर है गलत पोजीशन में सेक्स करने या किसी अन्य कारण यह समस्या हो सकती है।
कोई भी ऐसी पोजीशन जिसमें पेनिस को अप्राकृतिक तरीके से बेंड करना पड़ता है उससे फ्रैक्चर हो सकता है।इस पोजीशन में महिला पार्टनर ऊपर होती है और उसका सारा वजन पेनिस वाले हिस्से पर होता है, यहां जरा सी भी चूक मुसीबत बन सकती है।गलत तरीके से जबरदस्ती लिंग को डालने करने से पेनिस के टूटने का खतरा होता है।पेनिस के लिए ब्लंट इनजरी बनने वाली कोई भी एक्टिविटी इसके टूटने का कारण बन सकती है।इसमें उत्तेजना के साथ हस्तमैथुन भी शामिल है।पुरुष बिना किसी लुब्रिकेंशन के इस्तेमाल किये बिना पेनिस को जोर से पकड़ते हैं जिससे फ्रैक्चर हो सकता है।
लक्षण
पेनिस अगर टूटता है तो उस दौरान अचानक चटकने की आवाज आती है और दर्द के साथ इरेक्शन खत्म हो जाता है।
इसमें चोट और जख्म के मुताबिक सामान्य या जरूरत से ज्यादा दर्द हो सकता है।
पेनिस में सामान्य से ज्यादा झुकाव, सूजन और छूने में लिंग सख्त लगता है
पेशाब करने में दर्द होता है और पेशाब के साथ खून भी आता है।
अगर आपको ऐसे लक्षण महसूस होते हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। क्योंकि यह एक गम्भीर समस्या है।
🌻🌻🌻
दोस्तों मेरा नाम प्रफुल्ल अग्रवाल है। अगर आपकों मेरा ब्लॉग पसन्द आया हो तो आप मुझे नीचे दिये गए follow का बटन दबाकर फॉलो करें।
अगर आपको मुझसे कोई सुझाव या शिकायत है तो आप मुझे comment करे।
आप मेरे facebook page या मेरा instagram a/c जिसका नाम prafull के blog है। को भी join कर सकते हो।
0 Comments