'जैक मा' जिन्हें हम 'alibaba Group' के founder के रूप में जानते है। इनका जन्म सन् 16 october 1964 को चीन के Hangzhou के एक संगीतकार के घर में हुआ था। इनका बचपन ऐसे समय में गुजरा जब चीन में साम्यवाद अपने चरम सीमा पर था। 'जैक मा' प्राइमरी स्कूल की परीक्षा में 2 बार और माध्यमिक व कॉलेज में 3 बार फेल हुए। जब ये नौकरी के लिए गए तो इनके आवेदन को 30 अस्वीकार किया गया।

नौकरी न मिल सकने के कारण उन्होंने ट्रांसलेटर का काम किया। इस दौरान वे अमेरिका गए। जहाँ उन्होंने पहली बार इंटरनेट देखा। उन्होंने वहाँ एक ड्रिंक्स की जानकारी देने के लिए एक 'चाइनापेज' नाम की वेबसाइट बनाई। अधिक निवेश के लिए उन्होंने सरकारी निकाय के साथ साझेदारी भी की, परन्तु वे विफल रहे।

इस विफलता के बाद उन्होंने एक ऐसी वेबसाइट बनाई जो अलग-अलग व्यवसायों के लिए खास पोर्टल देती थी। इसका नाम उन्होंने 'alibaba' रखा। गोल्डमैन और सॉफ्टबैंक ने भी 'alibaba.com' निवेश किया। और आज 'जैक मा' बनाई गई 'alibaba.com' बहुत बड़ा नेटवर्क है।
'जैक मा' का कहना है कि कड़ी मेहनत करके आप अपनी किस्मत बदल सकते है। ये उन्होंने साबित करके दिखाया है। ये व्यक्ति रहे जिन्हें स्कूल,कॉलेज या तक कि उन्हें किसी ने नौकरी तक नही दी। वो व्यक्ति आज दुनिया के 20 वे सबसे अमीर व्यक्ति है।
If you want read this blog in English click this row
और अधिक जानकारी के लिए आप jack ma पर लिखी बुक पढ़ सकते| उसके लिए इस पक्ति पर click करे|
यदि आपकों ये Blog पसन्द आया हो तो मुझे follow करे। और आप मुझसे शिकायत का आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते है, हो comment करे।
इस Blog को पढ़ने के लिए धन्यवाद
और अधिक जानकारी के लिए आप jack ma पर लिखी बुक पढ़ सकते| उसके लिए इस पक्ति पर click करे|
यदि आपकों ये Blog पसन्द आया हो तो मुझे follow करे। और आप मुझसे शिकायत का आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते है, हो comment करे।
इस Blog को पढ़ने के लिए धन्यवाद
0 Comments