अमीर डैडी कहते है। कि इंग्लैंड में tax का प्रारम्भ सन् 1799 से 1816 के मध्य अस्थाई रूप से लागू किया गया था। तथा अमेरिका में इसे सन् 1861 से 1865 के मध्य लागू किया गया था। इसे यद्ध में पैसे जुटाने के लिए लगाया गया था। परन्तु सन् 1874 में इंग्लैंड तथा सन् 1913 में अमेरिका में स्थाई रूप से लागू कर दिया गया। इसे रॉबिनहुड के सिद्धांत पर लागू किया गया था। tax लगाने का उद्देश्य अमीरो को सजा देना था। इसलिए गरीब एवं मध्यमवर्गीय लोगों ने इसे लागू करने मे समर्थन दिया। जब सरकारों को विकास के लिए अतिरिक्त पैसो की जरूरत महसूस हुई तब इसे मध्यमवर्गीय लोगों पर भी लागू कर दिया। ऐसे माहौल में अमीरो को कर से बचने के लिए कॉरपोरेशन का रास्ता दिखा। वो कॉरपोरेशन के माध्यम से कर को बचाते गए। तब सरकार अधिक कर पाने के लिए गरीब लोगों पर भी इसे लागू कर दिया। इस तरह कर को समर्थन देने वालोंं पर ही कर का बोध आ गया।
कॉरपोरेशन कोई बिल्डिंग नही होती जिस पर कॉर्पोरेट लिखा हो या ना हो। कॉरपोरेशन तो केवल एक फाइल होती हैं। जो किसी सरकारी विभाग या वकील के यहाँ रहती है दरअसल कॉरपोरेशन का इतिहास भी काफ़ी पुराना है। ये पानी के जहाजों के जमाने में लोकप्रिय हुए थे। अमीरों ने हर समुद्री यात्रा की सम्पति के जोखिम को सीमित करने के लिये कॉरपोरेशन का उपयोग किया। अमीर लोग हर समुद्री यात्रा के लिये पैसा जुटाने के लिए कॉरपोरेशन में अपना पैसा डालते थे। फिर यह कॉरपोरेशन न्यू वर्ल्ड में खजाने की खोज के लिये नाविकों को भर्ती करता था। अगर जहाज डूब जाता था, तो नाविकों की जान जाती थी, परन्तु अमीर लोगों को सिर्फ इतना ही नुकसान होता था कि उनका वह पैसा डूब जाता था जो उन्होंने उस समुद्री यात्रा के लिए दिया था। यह चित्र दर्शाता है कि किस तरह कॉरपोरेट स्ट्रक्चर आपके इनकम स्टेटमेंट और बैलेंस शीट के बाहर बैठता है।

संक्षेप में
1 कमाते है
2 खर्च करते है
3 टैक्स चुकाते है
3 टैक्स चुकाते है
कॉरपोरेशन के लिये काम करने वाले कर्मचारी
1 कमाते है
2 टैक्स चुकाते है
3 खर्च करते है
मैने ये सब Robot T. kyosaki की पुस्तक 'Rich ded Poor Ded' से लिया है। यदि आप इस पुस्तक को पढ़ना एवं खरीदना चाहते है। तो इस पक्ति पर Click करे।
यदि आपको मेरा Blog पसन्द आये तो नीचे दिये गए follow के बटन दबाकर मुझे follow करे। और यदि आपको इससे कोई शिक़ायत या कोई सुझाव देने के लिए comment करें।
पढ़ने के लिए धन्यवाद
मेने इस Blog की मुख्य image, youtube से लि है।
3 खर्च करते है
मैने ये सब Robot T. kyosaki की पुस्तक 'Rich ded Poor Ded' से लिया है। यदि आप इस पुस्तक को पढ़ना एवं खरीदना चाहते है। तो इस पक्ति पर Click करे।
यदि आपको मेरा Blog पसन्द आये तो नीचे दिये गए follow के बटन दबाकर मुझे follow करे। और यदि आपको इससे कोई शिक़ायत या कोई सुझाव देने के लिए comment करें।
पढ़ने के लिए धन्यवाद
मेने इस Blog की मुख्य image, youtube से लि है।
0 Comments