मौखिक संचार में करियर
जब संचार को बोलकर किया जाये तब उस संचार को मौखिक संचार कहते है। आप इसके बारे में और अधिक जानने के लिए मेरा पूर्व Blog पढ़ सकते है।
जिसका Link नीचे वाला है।
मौखिक संचार को कैसे सुधारे
1 तैयार रहे:- आप एक वक्ता है। आपकों कौन सी जानकारी कब श्रोता को देनी है। उसकी तैयारी कर कर रखे।
2 स्प्ष्ट कहे :- अवसर कुछ लोग आदत से जबकि कुछ लोग भावुकता में अपनी बातो को जल्दी ख देते है। जिस कारण श्रोता को ऐसी बाते समझने में कठीनाई होती है।
3 अपने प्रवक्ता की बाते समझे :- कुछ व्यक्ति केवल खुद ही बाते करते रहते है। सामने वाले की बातो पर ध्यान नही देते है। उन्हें सामने वालो की बाते समझ कर बातें करनी चाहिए।
4 उचित टोन का उपयोग करे:- अवसर हम बाते करते समय उचित टोन या पेरा भाषा का उपयोग नही करते है।
5 आँखों से सम्पर्क जोड़े:- हमेशा उस व्यक्ति से सम्प्रेषण करना आसान होता है। जो आपसे जुड़ा हो।
6 चेहरे की बाते पढ़े :- एक अच्छा सम्प्रेषण वह होता है। जिसमें श्रोता वक्ता के कहने के पूर्व ही उसके चेहरे के भाव से बातें समझ लेता हों।
7 अवरोधों से बचे:- मौखिक संचार में संचार अवरोधक अधिक प्रभावी होते है। इन अवरोधों से सम्प्रेषण अच्छा नही होता है। इसलिए अच्छे सम्प्रेषण के लिए ऐसे स्थान पर संचार न करे।
करियर जिन्होंमे कुशल मौखिक संचार की आवश्यकता होती है।
मुख्य कार्यकारी:- चीफ एक्जीक्यूटिव उन कंपनियों की गतिविधियों के प्रभारी होते हैं, जहां वे काम करते हैं। वे अन्य शीर्ष स्तर के अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्राहकों और शेयरधारकों सहित संगठन के अंदर और बाहर के लोगों के साथ जानकारी साझा करने में सक्षम होना चाहिए।
अध्यापक:- अध्यापक का कार्य पूर्ण रूप से मौखिक संचार पर आधारित होता है। इस क्षेत्र में अपकों बच्चों को पढ़ना होता है। अगर आपकी मौखिक संचार सही न होने पर आप इस करियर के योग्य नही है।
प्रधानाचार्य :- ये एक ऐसा करियर है। जिसमें आपकों स्कूल या कॉलेज का प्रबंध करना होता है। एवं आपकों बच्चों एवं उनके माता-पिता से भी बातचीत करनी होती है।
प्रबन्धक :- किसी संस्था का प्रबन्धक उस संस्था का मुख्य भाग होता है। अगर आप एक बैंक के प्रबन्धक भी है। तो आपको ग्राहकों एवं संस्था के कर्मचारियों एवं संस्था के उच्च अफसर का संचालन आदि कार्य करने होने है। उन्होंमे एक बेहतर मौखिक संचार की आवश्यकता होती है।
एजेन्ट :- एक एजेंट का कार्य किसी कंपनी या किसी अन्य व्यक्ति के प्रतिनिधित्व करना होता है। उसके लिए वो उसके ग्राहकों, आदि में उस व्यक्ति या कंपनी की जगह कार्य करना होता है। कोई व्यक्ति जिसकी अच्छी मौखिक संचार नही है, वह एक अच्छा प्रतिनिधि के रूप मे कार्य नही कर पाएगा।
TV रिपोर्टर :- एक TV रिपोर्टर को जगह-जगह जाकर लोगों से बातचीत करनी होती है, और उनका हाल जनता को बताना होता है। एक रिपोर्टर का काम उसके अच्छे मौखिक सम्प्रेषण पर निर्भर होता है।
वकील :- एक वकील भी किसी व्यक्ति या कंपनी का एजेन्ट होता है। वकील किसी व्यक्ति या कम्पनी के किसी कानूनी मामलों में उसका प्रतिनिधि बन कर कार्य करता है। तथा जज एवं प्रतियोगी वकील को उनके बेगुनाह होने के सबूत पेश करता है, तथा सम्बन्धित गवाहों से प्रश्न-उत्तर करता है। जिसके लिए उसे एक अच्छे मौखिक सम्प्रेषण की आवश्यकता होती है।
_____________________________________________
यदि आपकों ये Blog पसन्द आया हो तो मुझे follow करे। और अगर आपको मुझसे कोई शिकायत या आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते है, हो comment करे।
इस Blog को पढ़ने के लिए धन्यवाद
आप ऊपर दिये गए icom से मुझे instagram और facebook पर follow कर सकते हो|
0 Comments