शब्दिक सम्प्रेषण
जबसम्प्रेषणमें किसी विशेष भाषा,शैली,ध्वनि या लिपि का प्रयोग किया जाता है। तब उस सम्प्रेषण को शब्दिक सम्प्रेषण कहते है। शब्दिक का अर्थ शब्द से लगाया जाता है। शब्द अक्षरो का समूह होता है, जिसका अर्थ होता है। अक्षर किसी भाषा की सबसे सूक्ष्म इकाई होती है। जिस कारण शब्दिक सम्प्रेषण को भाषा पर सम्प्रेषण भी कहते है।
शब्दिक सम्प्रेषण के मुख्य प्रकार
1 मौखिक सम्प्रेषण :- जब दो व्यक्ति अपने विचारो को एक दूसरे को किसी विशेष भाषा में बोलकर बताते है। तब इस सम्प्रेषण को मौखिक सम्प्रेषण कहते है।
2 लिखित सम्प्रेषण :- जब किसी विचार को कागज या किसी अन्य माध्यम पर लिखकर पहुँचाया जाता है। तो इस प्रकिया को लिखित सम्प्रेषण कहते है।
3 दृश्य-श्वण सम्प्रेषण :- यह शब्दिक सम्प्रेषण का नया प्रकार है। इसमें किसी दृश्य(वीडियो) को कैमरे या अन्य किसी माध्यम द्वारा प्रदशित किया जाता है। जिसे अन्य व्यक्ति उसे अपनी आवश्यकता के अनुसार देख सकता है।
यदि आपकों ये Blog पसन्द आया हो तो मुझे follow करे। और अगर आपको मुझसे कोई शिकायत या आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते है, हो comment करे।
इस Blog को पढ़ने के लिए धन्यवाद
आप ऊपर दिये गए icom से मुझे instagram और facebook पर follow कर सकते हो|
0 Comments