Top Categories

अडैप्टिव लर्निंग शिक्षा का भविष्य है।

अडैप्टिव लर्निंग



अडैप्टिव लर्निंग को अडैप्टिव टीचिंग भी कहते है। यह व्यक्ति विशेष की जरूरतों को ध्यान में रखकर शिक्षा देने में मदद करता है। इसमें अलग-अलग विद्यार्थी के लिए अलग-अलग तरह का प्रोग्राम डिजाइन किया जाता है। इसमें बताया जाता है कि किन-किन ख़ास परिस्थियों में क्या प्रतिक्रिया देनी चाहिए। एल्गोरिदम आधारित अडैप्टिव टीचिंग में पहले यह पता किया जाता है। सीखने वाला पहले से क्या जानता है। और उसे अगले चरण में क्या सीखना चाहिए। इसमें स्टूडेंट अपनी कमजोरियों को खुद तुरन्त दूर कर पाता है।


अडैप्टिव लर्निंग कैसे काम करती है।

अडैप्टिव लर्निंग अथार्त अनुकूल शिक्षा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-केंद्रीत शैक्षिक तकनीक है। जो हर स्टूडेंट के लिए उसकी दक्षता एवं प्रदर्शन के आधार पर सीखने की प्रक्रिया का उपयोग करती है। अडैप्टिव लर्निंग को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है, (1) अडैप्टिव असेसमेंट और (2) अडैप्टिव कंटेंट। अडैप्टिव टेस्ट स्टूडेंट के ज्ञान को परखते है। विद्यार्थियों की समझ के मौजूदा स्तर के आकलन से छात्र की सीखने से सम्बन्धित समस्या को समझने और उसे कम करने में मदद मिलती है। फीडबैक के अनुसार विद्यार्थियों को उनके अनुकूल लर्निंग के उस रास्ते में मददगार होती है। अडैप्टिव कंटेंट में स्टूडेंट की सोच एवं जरूरतों का ध्यान रखता है।




 फीडबैक पर फोकस

अडैप्टिव लर्निंग  में सबसे ज्यादा ध्यान फीडबैक पर दिया जाता है। इसमें इंटर-क्लास विद्यार्थियों का कोलाबोरेशन करके उन्हें डिस्कशन का फॉर्म दिया जाता है। अडैप्टिव लर्निंग के लिए क्लासरूम का रंग-रूप भी बदला जाता है। इसमें खास तौर पर स्किल्स सीखने पर जोर रहता है।

सस्ती और सुलभ पहूंच

अनुभवी शिक्षकों और अभाव में पर्सनलाइज्ड लर्निंग पर अमल करना मुश्किल है। हालांकि अडैप्टिव लर्निंग का खर्च हर छात्र के लिए हर महीने 100 से 150 रुपये के करीब होता है।



भारत में डिजिटल लर्निंग 

इंडिया ब्राण्ड इक्विटी फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 26 करोड़ छात्र अडैप्टिव लर्निंग का उपयोग कर रहे है। अमेरिका के बाद भारत डिजिटल  लर्निंग का प्रमुख बाजार है। भारत में अडैप्टिव लर्निंग के माध्यम से न सिर्फ युवा, बल्कि हर आयु वर्ग के लोग शिक्षा प सकते है। भारत में अडैप्टिव ई-टेक्स्ट बुक्स एवं वीडियो में मौजूद है। 
-------------------------------------------------------------------

यदि आपकों ये Blog पसन्द आया हो तो मुझे follow करे। और अगर आपको मुझसे कोई शिकायत या आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते है, हो comment      करे।


इस Blog को पढ़ने के लिए धन्यवाद 



आप ऊपर दिये गए icom से मुझे instagram और facebook पर follow कर सकते हो

Post a Comment

0 Comments

Followers

Pages