ऑफिस में अपनी पहचान कैसे बनाए।
क्या आप ऑफिस में लंबे समय से काम कर रहे हो। फिर भी आपकी पहचान सीमित है। आपकों ऑफिस में कुछ ही लोग जानते है। आप ऑफिस के लोगों साथ अजनबी की तरह बातचीत करते है। आपकों अपनी पहचान बनाने के लिए निम्नलिखित काम करने होगे।
सबकी मदद करे।
आपकों अपने वर्कप्लेस पर दुसरो की मदद करे। जब आप वर्कप्लेस पर अपना कार्य पूरा कर ले, उस समय अपने सहयोगी एवं सीनियर की उनके कार्य करने मे उनकी मदद करे। जब आप उनकी मदद करते है। तब आप उनके साथ संबंध विकसित करते है। साथ ही आप इससे नई कार्य सीखते है। जिससें एक अच्छे व्यक्ति के रूप में आपकी पहचान बढ़ती है।
प्रश्न पूछे
आप अपने कार्य में किसी समस्या होने पर आप अपने सहयोगियों से उसे ठीक करने के बारे में पूछे। ऐसा करने से आपकी आपके कार्य के प्रति गंभीरता नजर आती है। आप किसी से समस्या का हल पूछने पर कोई आपकों मना नही करता है। उनकी मदद से आप उस समस्या का हल जान सकते है।
ब्रेक के दौरान मिले
वर्कप्लेस पर ब्रेक या लंच के दौरान हर तरह के लोगों से मिलना चाहिए आपको उनसे सभी विषयों पर बातचीत करने की कोशिश करनी चाहिए। जब आप सामने वाले व्यक्ति में रुचि लेंगे तो वज भी आपको महत्व देगा। किसी का मजाक उड़ाने की बजाय उसे पूरा सम्मान देना चाहिए।
हर गतिविधि से जुड़े
आपकों वर्कप्लेस पर होने वाली हर तरह की गतिविधि मेंं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जिससे आपकी सक्रियता बढ़ेगी। वर्कप्लेस पर अच्छा नेटवर्क तैयार हो जाने के बाद आपको परेशानी का सामना नही करना पड़ता है। अगर आप सिर्फ काम करके घर चले जाते है, तो आपका नेटवर्क मजबूत नही हो पाएगा।
काम पर फोकस करे।
आप अपने काम को क्रिएटिव तरीके से करे। बॉस से इस बारे में चर्चा करे कि रूटीन वर्क को नए तरीके से कैसे किया जा सकता है। ऑफिस में होने वाली मीटिंग्स में नए आइडियाज शेयर करे। सबको बताए कि आपकी कम्पनी कैसे ग्रोथ कर सकती है। इससे आपकी अलग पहचान बनेगी। अगर आप काम पर फोकस करते है, और आप इस बारे में अपने सहयोगियों को चर्चा करते है। तब आप अपने ऑफिस में पॉपुलर हो जाते है।
-------------------------------------------------------------------
यदि आपकों ये Blog पसन्द आया हो तो मुझे follow करे। और अगर आपको मुझसे कोई शिकायत या आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते है, हो comment करे।
इस Blog को पढ़ने के लिए धन्यवाद
If you read this Blog in English click this row.
आप ऊपर दिये गए icom से मुझे instagram और facebook पर follow कर सकते हो
0 Comments