सफलता के लिए जोश जगाए।
कुछ लोग जोश के साथ पूरे दिनभर काम करते है। वही कुछ लोग थोड़ा-सा काम करके ही परेशान हो जाते है। वो लोग हर दिन कुछ नया काम करते है। अगर जीवन में सफलता के नित नए सोपान चढ़ना चाहते है, तो खुद को पहचानना होगा और जोश को बनाए रखना होगा। आपकों अपनी रुचि को समझना होगा। अगर आप मनपसन्द काम करेंगे तो कभी नही थकेंगे। इस तरह आप कड़ी मेहनत करते हुआ मंजिल तक पहुंच पाएंगे।
काम से प्यार करें।
सबसे पहले आपकों अपने काम को अच्छी तरह से समझना होगा। जब आप अपने काम को अच्छी तरह से समझ लेते है, तो फिर मन में उसके प्रति कोई भी डर या भ्रम की स्थिति नही है आपको जो भी काम करना है, उससे पूरी तरह से परिचित हो जाए। जीवन में ऐसे कोई काम न करे, जिसमें आपकी रुचि न हो क्योकि जिस काम में आपकी रुचि नही होती है, उसे आप अधूरे मन से करते है।
जोश से मिलती है। सफलता
आप अपने मन में इस बात को बैठा लें कि अगर जीवन में आगे बढ़ना है, तो जोश बहुत काम आता है। बिना जोश के आपके मन में निराशा के भाव पैदा होने लगते है। जो आपकों आपकी सफलता पाने से रोकते है। आपकों बार-बार विफलता मिलेगी, पर यदि आपके मन में जोश कायम है, तो सफलता मिलने तक आप लगे रहेंगे। उस चींटी के बारे में सोचे जो बार-बार गिरने पर भी दीवार पर चढ़कर ही मानती है।
हारी बाजी जीत सकते है।
अपने कई बार गौर किया होगा कि खेल के मैदान पर हर खिलाड़ी वार्मअप करता है, और खुद के अंदर जोश भरने की कोशिश करता है। वह मन ही मन जितने की कल्पना करता है। अगर आप भी जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते है, तो जीत के बारे में सोचना शुरू करे। जोश से आप हार को जीत में बदल सकते है। लक्ष्य पाने के लिए आप टीम तैयार कर सकते है।
काम से प्यार करें।
सबसे पहले आपकों अपने काम को अच्छी तरह से समझना होगा। जब आप अपने काम को अच्छी तरह से समझ लेते है, तो फिर मन में उसके प्रति कोई भी डर या भ्रम की स्थिति नही है आपको जो भी काम करना है, उससे पूरी तरह से परिचित हो जाए। जीवन में ऐसे कोई काम न करे, जिसमें आपकी रुचि न हो क्योकि जिस काम में आपकी रुचि नही होती है, उसे आप अधूरे मन से करते है।
जोश से मिलती है। सफलता
आप अपने मन में इस बात को बैठा लें कि अगर जीवन में आगे बढ़ना है, तो जोश बहुत काम आता है। बिना जोश के आपके मन में निराशा के भाव पैदा होने लगते है। जो आपकों आपकी सफलता पाने से रोकते है। आपकों बार-बार विफलता मिलेगी, पर यदि आपके मन में जोश कायम है, तो सफलता मिलने तक आप लगे रहेंगे। उस चींटी के बारे में सोचे जो बार-बार गिरने पर भी दीवार पर चढ़कर ही मानती है।
हारी बाजी जीत सकते है।
अपने कई बार गौर किया होगा कि खेल के मैदान पर हर खिलाड़ी वार्मअप करता है, और खुद के अंदर जोश भरने की कोशिश करता है। वह मन ही मन जितने की कल्पना करता है। अगर आप भी जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते है, तो जीत के बारे में सोचना शुरू करे। जोश से आप हार को जीत में बदल सकते है। लक्ष्य पाने के लिए आप टीम तैयार कर सकते है।
यदि आपकों ये Blog पसन्द आया हो तो मुझे follow करे। और अगर आपको मुझसे कोई शिकायत या आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते है, हो comment करे।
इस Blog को पढ़ने के लिए धन्यवाद
आप ऊपर दिये गए icom से मुझे instagram और facebook पर follow कर सकते हो|
0 Comments