अगर आपको सफल लीडर बनना है? तो आपके पास अपने काम को बेचने की कला होनी चाहिए। जब तक आप अपने काम को दुनिया को सही तरह से नही बताते है, तब तक आप असफल होगे। क्या आप जानते है कि आप किस तरह से सेल्स के माध्यम से लीडरशिप क़्वालिटी को निखार सकते है।
लोगों के लिए काम करें
एक लीडर के तौर पर आप लोगों के लिए काम करते है, लेकिन जब तक विश्वसनीयता कायम नही कर लेते है, जब तक अच्छे परिणाम नही मिल सकते है।
मार्गरेट थैचर (ब्रिटिश प्रधानमंत्री 1979 से 1990) का कहना थी, कि वे अपना सुधार करने में अपना 20% समय लगती थी और 80% समय में उन्हें बेचती थी।
कॉमन विचार रखो
आपको अपने विचारों को अपनी टीम के साथ शेयर करना चाहिए। यह कार्य इस तरह से होना चाहिए, जिससें वे एक्साइटेड हो और वे आपके विचारों के साथ जुड़ सकें। जब लोग आपके साथ किसी कॉमन सपने को पूरा करने के लिए जुड़ते है, तब उसे पूरा करना आसान हो जाता है। जब आप अपने विचारों को अपने फॉलोअस को अच्छी तरह सेल करते है। तब वे आपकी बताई गई बात को पूरा महत्व देने लगेंगे।
बदलाव का बिजनेस
लीडर के तौर आप खुद में बदलाव करते है। आपको लोगों पर प्रभाव डालने के लिए खुद को बदलते रहे। आपको अपनी टीम को प्रेरित करने के लिए सूचना, पर्सनैलिटी, इमोशन और लॉजिक के माध्यम से उनका व्यवहार बदलने का प्रयास करें।
काम का आहवान
एक लीडर के तौर पर आपको अपनी टीम को जोड़ना होगा,
उन्हें नए कार्य के लिए प्रेरित करना होगा एवं उससे होने वाले फायदों को सही तरह से प्रकट करना होगा।
परेशानियों को रोके
आपको काम के दौरान कई तरह के विचार आएंगे, जो आपको अपने काम से भटका सकते हैं। आपको अपने अलग-अलग विचारों, रुचियों और तकनीकों को काबू में रखना होगा। इनसे परे, आप अपनी स्किल से आप अपनी टीम को काम में जुटे रहने के लिए प्रेरित करें।
–------------------------------------------------------------------
यदि आपकों ये Blog पसन्द आया हो तो मुझे follow करे। और अगर आपको मुझसे कोई शिकायत या आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते है, हो comment करे।
इस Blog को पढ़ने के लिए धन्यवाद
आप ऊपर दिये गए icom से मुझे instagram और facebook पर follow कर सकते हो
0 Comments