दोस्तों में आपको आज कुछ ऐसे व्यवसाय या धंधे के बारे में बताउगा जिसमें आप 10 से 20 लाख रुपये लगाकर 5 से 20 लाख या इससे भी अधिक रुपये प्रति-वर्ष कमा सकते है । दोस्तो अब हम शुरू करते है ।
1 अनाज का आढ़त का काम :- यदि आप गाँव में रहते है । तो आपको पता होगा की आपके गाँव में किस वस्तु की कृषि अधिक होती है और हो सकता है की आपके गाँव में कोई व्यक्ति ये काम करता भी हो ।
ये काम 5 से 10 लाख रुपये में सुरू होता है । इसमें अपने आसपास के किसानों से अनाज खरीद कर उसे पैक कर आसपास की किसी अनाज की मंडी में बेचना होता है । ये काम किसान बिना आढ़तिये नही करता है । क्योकि किसानों के पास इतना अधिक नही होता है । की वो एक ट्रक अनाज मंडी भेज सकें।
2 फलो की खेती :- यदि आपके पास गांव में जमीन है । तब आप इस काम को 1 से 2 लाख या इससे भी कम रुपयों में आप अपने खेत में फलो के पेड़ लगाकर लाखों रुपये कमा सकते हैं । परन्तु फलो के पेड़ बड़े होने में 2 से साल का समय लगता है ।
यदि आपके पास अपनी जमीन नही है, तो आपके लिए ये काम में अधिक खर्च हो सकता है । तथा इसमें आप ने कौनसे फल के पेड़ लगाए है तथा कितने लगाए है । तथा अपने उनका कितना ध्यान दिया है । इस बात पर आपकी कमाई तय होती है।
3 दूध का काम :- यदि आप गांव में रहते हो । तो अपने देखा होगा की गाँव में रहने वाले ज्यादातर किसान अपने खेत पर कुछ गाय या भैस रखते है ।
आप उनसे दूध खरीदकर उससे पनीर, मावा या और कोई दूध का उत्पाद बनाकर शहर में महंगे दाम में बेच सकते है । कुछ भी न करने पर आप केवल दूध को भी थोड़ी अधिक दाम में बेच सकते है ।
4 पापड़ उधोग :- गाँवो में मजदूरी शहरो की तुलना में कम होती है । जिस कारण आप बिना पापड़ फैक्टरी के भी पापड़ उधोग स्थापित कर सकते है । यदि आप गाँव में फैक्टरी आधार उधोग न लगाकर मजदूर आधारित उधोग लगाए । हाथो से बने पापड़ को मशीन से बने पापड़ की तुलना में लोग अधिक पसंद करते है ।
हाथ से बने पापड़ मशीन से बने पापड़ की तुलना में बड़े होते है । आप इस उधोग को कर सकते है ।
5 पुराने फनीर्चर का काम :- शहरो की तुलना में गाँवो के लोग काफ़ी किफ़ायती होते है । वो दिखावट से ज्यादा वस्तु की उम्र को ध्यान देते है । क्योकि पुराने समय के फनीर्चर आज के फनीचर की तुलना में काफ़ी मजबूत होते थे । तथा वो सस्ते भी होते है ।
0 Comments