आय के प्रकार
ज्यादातर लोग अपनी income एक स्रोत से प्राप्त करते है । परन्तु अमीर लोग अपनी income कई स्रोत से प्राप्त करते है । इसलिए अगर आपको अमीर बनना है तो आपको भी income के कई स्रोत बनाने होगे । आए इन पर विचार करते हैं।
(1) Earned Income :- Earned income का आशय उस income से होता है । जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति द्वारा निश्चित income प्राप्त करता है । तो उसे earned income कहते है । इस income को 1 से अनेक अनेक व्यक्ति से प्राप्त किया जा सकता है । परन्तु हर समय इसे समय के उपयोग से प्राप्त किया जाता है । जिस कारण ये एक active money है । इस income के उदाहरण - वेतन,मजदूरी या पेशेवर लोगों फ़ीस आदि होती है।

(2) Commission Income :- Commission Income से आशय उस income से होता है । जो किसी अन्य व्यक्तियों से सम्पतियों का क्रय-विक्रय कराकर आय प्राप्त करता है । ये काम करने वाले लोग दलाल,बिचौलिए, मध्यस्थ आदि होते हैं । ये एक प्रकार की active Money हैं ।
(3) Profit income :- Profit Income का आशय उस Income से है । जो वस्तुओ के क्रय-विक्रय या निर्माण-विक्रय से प्राप्त होती है । ये income, commission income से भिन्न है क्योंकि इसमें व्यक्ति खुद सम्पति का मालिक होता हैं । इसे business Income भी कहते हैं । यदि व्यपार आपके होने से चलता है तो इसे active Money कहेगे । तथा व्यपार आपके न होने से चलता है, तो इसे passive Money कहेगे ।
(4) Rental Income :- आप जब रोकड़ के अतिलिक्त किसी सम्पति को किसी अन्य व्यक्ति को उपयोग के लिए देते हो तब वो व्यक्ति उस सम्पति के उपयोग के स्थान पर एक राशि देता है । जिसे किराया कहा जाता है । तथा इस किराये की income को rental income कहते है । ये income ज्यादातर भूमि को किराये दे कर प्राप्त की जाती है। किराये की income पूर्ण रूप से passive money है । तथा इस income को पाने के लिए निवेश करना होता है ।इस income को मकान एवं सम्पति से इतना प्राप्त किया जाता है । जिस कारण इसे मकान एवं सम्पतियों से आय भी कहा जाता है ।
(5) Interest Income :- जब आप किसी व्यक्ति को रोकड़ किराये पर देते हैं और वो व्यक्ति आपको उसके उपयोग के स्थान पर कुछ राशि देता है उसे interest कहते है । इससे प्राप्त income को Interest income कहते हैं। ये income passive money है । बैंक में पैसे जमा करने पर बैंक भी हमें उस पैसे पर interest देती है । तथा आप अन्य व्यक्तियों को भी अपना पैसा interest पर दे सकते हैं । परन्तु ये बहुत खतरनाक हैं क्योकि कई मामलो में सामने वाला पैसा वापस देने से माना कर देता है।

(6) Royalty Income :- Royalty income का आशय उस income से है । जो आपकी योग्यता के बदले आपको लगातार प्राप्त होती है । ये एक पूर्ण रूप से passive money की income है । E L jams., J K Rowling एवं मेरे प्रिय writer Robot T kiyosaki जैसे हजारो writer लाखों रुपए royalty income से कमाते है । book writing के अतिरिक्त movie, trademark, copyright आदि कई स्रोत से प्राप्त की जा सकती है ।
(7) Capital Gain :- Capital Gain का आशय उस आय से है जो समय के अनुसार सम्पतियों के मूल्य में परिवर्तन से होने वाले लाभ से है । यदि सम्पति का मूल्य कम होता है तो इसे depreciation कहा जाता है । और यदि सम्पति का मूल्य बढ़ जाता है तो इसे Capital gain कहा जाता है । ये ना तो active money हैं और ना ही passive money है । ये एक अदृश्य लाभ है । क्योंकि ये लगातार प्राप्त नही होता है ।
0 Comments