Top Categories

समझदार लोगों की Assets क्यों नही बनती?

पैसो की समझ रखने वाले लोग अपने Assets वाले कॉलम क्यों नही बढ़ा पाते 



ज्यादातर लोग पैसो की समझ को समझते हैं, परन्तु फिर भी वे कभी अमीर नही बन पाते क्योंकि कुछ बढ़ाओ को पार नही कर पाते है। जिस कारण वे Cashflow को समझने के बावजूद वे उस पर अमल नही कर पाते है। ये पांच प्रकार के बढ़ाये उन्हें अमीर बनने से रोकें रखती हैं।

कारण नम्बर 1 डर :- रोबोट कियोसाकी कहते हैै। की मैैने आजतक किसी ऐसे अमीर व्यक्ति से नही मिले जिसने कभी पैसे नहीं खोए है।ये तो उस तरह है जैसे किसी क्रिकेट के खिलाडी ने बॉल न खोई हो। हर व्यक्ति अपनी महारथ प्रयासों से सीखता है, तथा हर प्रयास में गलतियां होती है। ये गलतियां धन के मामले में भी होती है, क्योंकि इसमें भी आपकों महारथ हाशिल करनी होती हैं।

कारण नम्बर 2 सनकीपन :- अपने एक कहावत सुनी होगी की टीटोडी अपने पैर ऊपर रख कर सोती है, क्योंकि उसे डर होता है कि आसमान उस पर न गिर जाए। जब लोग, लोगों की बातों में आकर उनकी गलत बातों मानने लगते हैं उसे सनकीपन कहते हैं। ज्यादातर लोग अच्छे सौदों को इसलिए छोड़ देते है, क्योंकि उनके मन में शंका उतपन्न कर देता है।

कारण नम्बर 3 आलस्य :- आपने अक्सर देखा होगा की कुछ लोग अपने काम में इतना व्यस्त होते है,कि वह अपने घर को समय नही देते।
यदि वे नौकरी में व्यस्त नहीं है, तो वे टी. वी. देखने, मछली पकड़ने, गोल्फ खेलने या शॉपिंग में व्यस्त होते है। परन्तु अंदर से वे जानते है कि वे किसी महत्वपूर्ण चीज का सामना करने से कतरा रहे हैं। ये आलस का सबसे आम रूप है।

कारण नम्बर 4 आदतें :- Robot T kiyosaki कहते है कि ज्यादातर लोग गरीब इसलिए होते है। क्योंकि उनकी आदतें गरीब होती, वे लोग सब को भुगतान करने के बाद खुद को भुगतान करते है। वे व्यक्ति अमीर तो बनना चाहते है,परन्तु आदतों में परिवर्तन नही करना चाहते है।
क्योंकि आदतों को बदलना कठिन होता है। जिस कारण वे उन्हें परिवर्तन नही करना चाहते इसी कारण वे गरीब ही बने रहते है।

कारण नम्बर 5 जिद :- ज्यादातर लोग जिद्दी होते है। वे जिद करते है अपनी बातो को सही ठहराने के लिए भले वे गलत हो। ज़िद का प्रयोग अज्ञान छुपाने के लिए करते हैं, क्योंकि जिद अज्ञान एवं अहंकार का मिश्रित रूप है।


यदि आप Cashflow  को समझना चाहते तो आप मेरे दो Blog  पढ़ सकते जो Cashflow  बने है|
Cashflow 1
Cashflow  2



ये सभी जानकारी मेने रोबोट कियोसाकी की पुस्तक 'Rich ded Poor ded' से लिया है। यदि आप इस पुस्तक को खरीदना एवं पढ़ना चाहते है। तो इस पंक्ति पर Click करे।

If you want read this blog in English click this row


यदि आपकों ये Blog पसन्द आया हो तो मुझे follow करे। और आप मुझसे शिकायत का आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते है, हो comment करे।


Post a Comment

0 Comments

Followers

Pages