दृश्य सम्प्रेषण का अर्थ होता है। किसी संदेश को चित्रण एवं उसकी आवाज के साथ श्रोता तक पहुचाना। ये सम्प्रेषण का नवीनतम माध्यम है। इसे सामान्य बोलचाल में वीडियो या फिल्म के नाम से जानते है।
दृश्य सम्प्रेषण की विशेषताये
1 आय अर्जन का माध्यम :- संचार के क्षेत्र में आय अर्जन करने का एक प्रचलित माध्यम बनता जा रहा है। चाहे वो सिनेमा हो या विज्ञापन ये आय अर्जन करने का प्रमुख श्रोत बन रहा है।
2 समान सन्देश :- इस सम्प्रेषण प्रकिया में सम्प्रेषण बढ़ाओ का असर कम होता है। जिस कारण एक से अधिक श्रोताओ के पास जाने पर भी इसका पतन नही होता है।
3 व्यापक क्षेत्र :- इस सम्प्रेषण का क्षेत्र काफ़ी व्यापक है। ये मौखिक सम्प्रेषण की तरह सीमित नही है।
दृश्य सम्प्रेषण की सीमाए
1 महँगी साधन:- दृश्य सम्प्रेषण सम्प्रेषण की एक महँगा माध्यम है। जिस कारण हर व्यक्ति को इसे प्राप्त करने के लिए एक महँगी कीमत चुकानी होती है।
2 एकतरफा सम्प्रेषण :- ये सम्प्रेषण एकतरफा होता है। इस सम्प्रेषण माध्यम मे श्रोता अपनी बात वक्ता को नही कह सकता है।
दृश्य सम्प्रेषण में करियर
1 मूवी एक्टर बनना :- एक मूवी एक्टर को अपने अभिनय का अच्छे से उपयोग कर लोगों को प्रभावित कर सकता है। तथा मूवी एक्टर बहुत अधिक पैसा कमाते है।
2 you-tuber बनना :- YouTube वीडियो की एक लाइब्रेरी के रूप में उभरा है। कई लोग इसमें योग्यता हो प्रदशित करते है।
-------------------------------------------------------------------
यदि आपकों ये Blog पसन्द आया हो तो मुझे follow करे। और अगर आपको मुझसे कोई शिकायत या आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते है, हो comment करे।
इस Blog को पढ़ने के लिए धन्यवाद
आप ऊपर दिये गए icom से मुझे instagram और facebook पर follow कर सकते हो|
0 Comments