आपके रेस्टोरेंट में युवा ग्राहक क्यो नही आते?
जैसे-जैसे देश विकसित हो रहे है। वैसे-वैसे नए व्यंजन का स्वाद लोगों को आकर्षित कर रहे है। जिस कारण रेस्टोरेंट का व्यवसाय काफ़ी बढ़ रहा है। एक समय पिज़्ज़ा, बर्गर जैसे व्यंजन भारत में फैल चुके है। वही इटली का पास्ता, जापान की सुशी, चीन के नूडल्स आदि खाने पूरे विश्व में फैल रहे है। इन व्यंजनों के साथ हर देश इन्हें अलग तरह से बनाता है। जिस कारण ये विदेशी व्यंजन हर देश में अलग स्वाद बना चुका है।
आजकल रेस्टोरेंट का व्यवसाय काफ़ी फल-फूल रहा है। कई रेस्टोरेंट में बैठने की सीट के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ता है। वही दूसरी ओर कुछ रेस्टोरेंट में रेस्टोरेंट का मालिक को ग्राहकों का इंतजार करना पड़ता है।
आजकल रेस्टोरेंट में परिवार के अतिरिक्त प्रेमी-प्रेमिकाओं का भी हो गया है। आजकल युवा लोग रेस्टोरेंट में खाना खाना पसन्द करते है। परन्तु क्या कारण है, कि आखिर युवा लोग कुछ रेस्टोरेंट खाना पसन्द करते है? और कुछ में नही। युवा क्या पसन्द करते है?
फ्री Wifi सर्विस
आजकल के युवा लोग अपना अधिकतर समय सोशल-मीडिया पर बिताते है। साथ ही वे online youtube वीडियो, चैटिंग एवं वीडियो-कॉल करना पसन्द करते है। इन सभी काम के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है।
सुन्दर दिखावटी खाना।
आजकल के युवा अपनी बातों, किस्सों आदि को सोशल मीडिया पर फैलाना पसन्द करते। अगर आप के रेस्टोरेंट में खाना सुन्दर नही है, तब आपके रेस्टोरेंट में युवाओ का अभाव बना रहेगा। क्योंकि आजकल के युवा रेस्टोरेंट के खाने के साथ अपनी फोटो को सोशल मीडिया डालना पसन्द करते है।
साफ-सफाई
आजकल के युवा लोगों को कही भी बैठकर खाना पसन्द नही करते। वो तो साफ-सुथरी जगह पर खाना खाना पसन्द करते है। क्योंकि आजकल के लोगों का मानना है, कि स्वच्छता से बीमारियां दूर रहती है।
अच्छी सर्विस
आजकल के बढ़ते प्रौद्योगिकी के दौर में लोग समय को काफ़ी महत्व देते है। ऐसे अगर आपकी ग्राहक के प्रति सेवाए सही न होने पर या आपका व्यवहार ग्राहक प्रेमी न होने पर ग्राहक आपके रेस्टोरेंट से दूर रहते है।
रोमेंटिक म्यूज़िक
आप अपने रेस्टोरेंट में धीरे टुन वाला सुरीला गाना लगा सकते हो। या अगर आप आधिक पैसा खर्च कर गायकों को भी रख सकते है। हालांकि ये ट्रेंड भारत में कम है। क्योंकि प्रेमी जोड़े ऐसी जगह पर आना पसन्द करते है।
-------------------------------------------------------------------
सुन्दर दिखावटी खाना।
आजकल के युवा अपनी बातों, किस्सों आदि को सोशल मीडिया पर फैलाना पसन्द करते। अगर आप के रेस्टोरेंट में खाना सुन्दर नही है, तब आपके रेस्टोरेंट में युवाओ का अभाव बना रहेगा। क्योंकि आजकल के युवा रेस्टोरेंट के खाने के साथ अपनी फोटो को सोशल मीडिया डालना पसन्द करते है।
साफ-सफाई
आजकल के युवा लोगों को कही भी बैठकर खाना पसन्द नही करते। वो तो साफ-सुथरी जगह पर खाना खाना पसन्द करते है। क्योंकि आजकल के लोगों का मानना है, कि स्वच्छता से बीमारियां दूर रहती है।
अच्छी सर्विस
आजकल के बढ़ते प्रौद्योगिकी के दौर में लोग समय को काफ़ी महत्व देते है। ऐसे अगर आपकी ग्राहक के प्रति सेवाए सही न होने पर या आपका व्यवहार ग्राहक प्रेमी न होने पर ग्राहक आपके रेस्टोरेंट से दूर रहते है।
रोमेंटिक म्यूज़िक
आप अपने रेस्टोरेंट में धीरे टुन वाला सुरीला गाना लगा सकते हो। या अगर आप आधिक पैसा खर्च कर गायकों को भी रख सकते है। हालांकि ये ट्रेंड भारत में कम है। क्योंकि प्रेमी जोड़े ऐसी जगह पर आना पसन्द करते है।
-------------------------------------------------------------------
यदि आपकों ये Blog पसन्द आया हो तो मुझे follow करे। और अगर आपको मुझसे कोई शिकायत या आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते है, हो comment करे।
इस Blog को पढ़ने के लिए धन्यवाद
आप ऊपर दिये गए icom से मुझे instagram और facebook पर follow कर सकते हो
0 Comments