Top Categories

Active Money Vs Pessive Money



Active Money
Active Money का आशय उस Money से है । जिसे व्यक्ति अपनी मेहनत से एवं अपने समय के बदले प्राप्त करता है । ये money बहुत कम या बिना निवेश से प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए ये money शुरुआती स्तर पर अच्छी होती है । परन्तु अमीर बनने के लिए ये money अच्छी नही हैं । क्योकि ये एक ही प्रकार की income से ही प्राप्त होती हैं । तथा ये आय योग्यता को विकसित करने के लिए भी किया जाता है । प्रत्येक व्यक्ति इस money को एक सीमा तक ही प्राप्त करता है । क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति की एक सीमित कार्यशक्ति होती । प्रयेक व्यक्ति 8,10 या 12 घण्टे से अधिक कार्य नही कर सकता हैं। इसमें विशेष योग्यता की आवश्यकता नही परन्तु विशेष योग्यता से इसे अधिक प्राप्त किया जा सकता है। इस money को हाशिल करने के लिए आप पैसे के लिए काम करते है।

Passive Money
Passive Money का आशय उस money से हैं। जिसे एक बार मेहनत करके बार-बार हाशिल किया जाता है। ये आय या तो निवेश से या विशेष योग्यता से प्राप्त की जाती है। ये money शुरुआती स्तर पर अच्छी नही है। क्योंकि शुरुआती स्तर पर हर व्यक्ति के पास ज्यादा पैसा या विशेष योग्यता नही होती हैं । इस प्रकार की money में व्यक्ति अपने कार्य पूर्ण प्रतिफल प्राप्त होता हैं। इसमें active money की तरह योग्यता का पतन नही होता है। यदि आपकों अमीर बनाना है तो आपको money को अधिक से अधिक प्राप्त करना होगा । इस money को एक से अधिक स्रोत से प्राप्त किया जा सकता है। क्योंकि इसमें समय की बाध्यता नही होती है। परन्तु फिर भी इसकी वृद्धि धीरे-धीरे होती है। क्योकि इस प्रकार की आय में आप पैसे के लिए नही बल्कि पैसा आपके लिए कार्य करता हैं।

आपको income के प्रकार को पढ़ने के लिए इस लिंक का उपयोग करे
https://pkhindiblog.blogspot.com/2019/05/types-of-income.html?m=1

If you read this blog in English click here.

Post a Comment

0 Comments

Followers

Pages