वर्कप्लेस पर कई ऐसे लोग होते हैं जिसमें आपको बहुत से लोगों के बीच या उनके साथ काम करना होता है। ऐसे में आपको अलग-अलग रखने वाले लोगों के बीच सामंजस्य बैठाना होता है इस तरह के रोल वाले एंप्लाइज के लिए इंटेलिजेंस कोशन्ट के साथ-साथ सोशल इंटेलिजेंस भी खास तौर पर जरूरी है। अमेरिकन राइटर और लेक्चरर डेल कारनेग ने एक बार कहा था । कि लोगों में रुचि लेकर आप 2 महीने में उन्हें दोस्त बना सकते हो । जबकि अगर आप चाहते है कि वे आपमें इंटरेस्टेड हो तो दो साल में एक भी दोस्त नही बना सकते । दरअसल इसके लिए सोशल इंटेलिजेंस जरूरी है।
आइडियाज को मिलता है महत्व। Idea gets importance. :-
लीडर्स के लिए भी इसइंडिग फैक्टर होता है। इससे वे टीम को पॉजिटिव एनर्जी दे सकते है इसके अलावा अगर आप लीडर है। तो लोग आपके व्यवहार को कॉपी भी करते है। इसलिए जब लीडर्स अपनी टीम के साथ फ्रेंडली होते है। तो वे दूसरों को बहुत इंस्पायर करते है। जिन लोगो का सोशल इंटेलिजेंस स्ट्रांग होता है। वे दूसरों के साथ बेहतर ढंग से कनेक्ट कर पाते है। उनका व्यवहार एक तरह से मानसिक सुरक्षा का माहौल बनाता है। जिससे उनकी टीम आइडियाज व पर्सपेक्टिव शेयर कर पाती है।
Ads
जॉब सस्टेन करने के लिए भी जरूरी है। It is also necessary to do a job. :-
डेल कारनेगी के एक सर्वे में यह सामने आया कि कम्युनिकेशन क्रिएटीविटी व क्रिटिकल थिंकिंग बदलती टेक्नोलॉजी के माहौल में ज्यादा महत्वपूर्ण स्किल्स हो गई है। इनकी मदद से जॉब में सस्टेन करना आपके लिए आसान हो जाता है। जहाँ एक तरफ IQ हमारे जेनेटिक मेकअप पर निर्भर करता है। वही सोशल इंटेलिजेंस सीखा व ग्रहण किया जा सकता है।
Ads
टीमवर्क हो जाता है, कही ज्यादा आसान। Teamwork becomes easier than ever. :-
बिजनेस के लिए यह बहुत जरूरी है, कि आपमे टीमवर्क करने की स्किल्स हो। बदलती स्थितियों में काम करना और बड़ी टीम के साथ काम कर पाना आगे बढ़ने के लिए जरूरी है। सोशल इंटेलिजेंस स्किल इसमे आपकी मदद करती है। दरअसल यह ऐसी क्षमता है। जिसे समझने के बाद आप सोशल कॉन्टेक्स्ट को समझकर किसी को समझकर किसी को इंफ्लुएंस कर सकते है।
0 Comments