लिखित सम्प्रेषण में करियर
लिखित सम्प्रेषण कैसे सुधारे
1 अपनी व्याकरण सही करे :- लिखित सम्प्रेषण मे अधिकतर लोग गलत व्याकरण का उपयोग करते है। जिस कारण ये अभद्र लगता है।
2 शब्दार्थ को सही करना :- लिखित सम्प्रेषण में अधिकतर कुछ एक प्रकार के उच्चरण वाले शब्दो को लिखने में अवसर त्रुटि करते है। इसलिए एक अच्छे लिखित सम्प्रेषण के लिए शब्दार्थ का होना आवश्यक है।
3 अधिकाधिक लिखना :- लिखित संप्रेषण में अधिकाधिक लिखने से लिखावट को सुधारा जा सकता है। लिखावट साफ न होने पर भी ये अभद्र सम्प्रेषण लगता है।
लिखित सम्प्रेषण के लिए करियर
1 Blog लिखना :- आप मेरी तरह Blog लिखकर अपना करियर बना सकते है। कुछ Blogger हर महीने लाखों रुपये कमाते है।
2 किताब लिखना :- JK Rowling, Robot T. Kiyosaki जैसे कई लोग अपनी किताबे बेचकर पैसे कमाते है। आप मेरी किताब "आपकी girlfriend क्यो नही है।" भी पढ़ सकते है। आपकों नीचे लिंक मिल जाएगा।
3 पत्रकार :- एक पत्रकार को अपने सम्पादक के लिए घटनाओ,सूचनाओ या किसी अनुसंधान पर अपनी राय लिखनी होती है।
4 तकनीकी लेखन :- एक तकनीकी लेखक किसी मशीन या किसी टेक्नोलॉजी के बारे में वर्णन करते है।
आप मेरी किताब "आपकी Girlfriend क्यों नही है।" पढ़ने के लिए इस पक्ति पर Click करे।
यदि आपकों ये Blog पसन्द आया हो तो मुझे follow करे। और अगर आपको मुझसे कोई शिकायत या आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते है, हो comment करे।
इस Blog को पढ़ने के लिए धन्यवाद
आप ऊपर दिये गए icom से मुझे instagram और facebook पर follow कर सकते हो|
यदि आपकों ये Blog पसन्द आया हो तो मुझे follow करे। और अगर आपको मुझसे कोई शिकायत या आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते है, हो comment करे।
इस Blog को पढ़ने के लिए धन्यवाद
आप ऊपर दिये गए icom से मुझे instagram और facebook पर follow कर सकते हो|
0 Comments