Robot T. Kyosaki ने अपने अमीर डैडी से कुछ सबक सीखे थे, जिनसे वे हवाई के सबसे अमीर व्यक्ति बने। उन्होंने अपने अमीर डैडी से सीखे सबको को अपनी पुस्तक 'Rich ded Poor ded' में बताया हैं। इस blog में आप Robot kyosaki के अमीर डैडी सीखाए सबको को समझेंगे। अगर आपको ये Blog पसन्द आए तो आप मुझे comment करें। और आपको 'Rich ded Poor ded' ख़रीदने के लिए आप नीचे दिए गए Link का प्रयोग करे।
अमीर डैडी के सबक
सबक़ 1 अमीर लोग पैसो के लिए काम नही करते :- Robot kyosaki के अमीर डैडी ने यह सबक सीखने के लिए उसे अपने याह बिना पैसो के काम पर रखा था। उन्होंने सिखाया की अमीर लोग वेतन पर इसलिए काम नही करते क्योंकि ऐसा करने से वे आय के दूसरे स्रोतो से वंचित रह जाते है। ऐसा करने से Robot और उसके दोस्त Mike के 10 साल की उम्र में एक कॉमिक की लाइब्रेरी खोल दे थी।
सबक़ 2 पैसो की समझ क्यो सिखाई जानी चाहिए :- इस सबक़ के अंतगत Robot Kiyosaki के अमीर डैडी उसे विभिन्न प्रकार के Cash Flow जिसमें अमीर व्यक्ति का Cash Flow,गरीब एवं मध्यवर्गीय विक्तियों का Cash Flow तथा एसेट्स और लायबिलिटी में अंतर आदि को समझाया हैं। कि पैसा कहाँ से आता है और कहाँ जाता है।
सबक़ 3 अपने काम से काम रखो :- Robot kyosaki कहते है की ज्यादातर लोग अपने लिए कार्य नही करते है, वे अपने मालिक के लिए, सरकार के लिए एवं बैंक के लिए कार्य करते है। यदि आपको अमीर बनना हैं तो आपको अपने लिए भी कार्य करना होगा। यदि आप नोकरी करते है तो आपको नोकरी के बाद का समय खुद के काम को देना होगा।
सबक़ 4 टैक्स का इतिहास कॉरपोरेशन की ताकत :- टैक्स को अमीरो को सजा देने के लिए लगाया गया था। परन्तु जब सरकार की आय की भूख बढ़ने लगी तब ये टैक्स गरीब एवं मध्यवर्गीय लोगों पे भी लगने लगा। तभी अमीर लोगों को टैक्स से बचने का मौका मिला,जो की कॉरपोरेशन था। अमीरो ने कॉरपोरेशन बनाये जिनसे उनका टैक्स कम लगता है। इसे समझने के लिए मै जल्द ही एक Blog बनाऊँगा।
सबक़ 5 अमीर लोग पैसो का अविष्कार करते है। :- Robot kyosaki कहते है। कि अमीर व्यक्ति अपनी नोकरी की सुरक्षा पर न रहकर आय के आय के विभिन्न स्रोत का अविष्कार करते है। 90's में मंदी का माहौल था। हर कोई अपनी जमीन-ज़ायदाद बेच राहा था, पर रोबोट कियोसकि खरीद रहे थे। क्योंकि 75000$ की ज़ायदाद 50000$ में मिल रही थी। Robot kyosaki ज़ायदाद खरीदने के लिए दिवालिया वकील,बैंकों आदि का सहारा लेते थी। क्योकि उनसे वो जमीन 25000$ में प्राप्त हो जाती थी।
सबक़ 6 सीखने के लिए काम करो, पैसो के लिए नही :- Robot kiyosaki के अमीर डैडी कहते है कि एक सफल व्यक्ति इन चार चीजो में जानकारी रखता है। फायनेंशियल अकाउंटिंग, निवेश, मार्केटिंग और कानून । Robot kiyosaki ने भी ये सभी ज्ञान पाने के लिए कई प्रकार के काम किए जिनमेें उसके पढेे-लिखे डैडी वो पसंद नही थे।
यदि आप Cashflow को समझना चाहते तो आप मेरे दो Blog पढ़ सकते जो Cashflow बने है|
Cashflow 1
Cashflow 2
ये सभी जानकारी मेने रोबोट कियोसाकी की पुस्तक 'Rich ded Poor ded' से लिया है। यदि आप इस पुस्तक को खरीदना एवं पढ़ना चाहते है। तो इस पंक्ति पर Click करे।
If you want read this blog in English click this row
सबक़ 3 अपने काम से काम रखो :- Robot kyosaki कहते है की ज्यादातर लोग अपने लिए कार्य नही करते है, वे अपने मालिक के लिए, सरकार के लिए एवं बैंक के लिए कार्य करते है। यदि आपको अमीर बनना हैं तो आपको अपने लिए भी कार्य करना होगा। यदि आप नोकरी करते है तो आपको नोकरी के बाद का समय खुद के काम को देना होगा।
सबक़ 4 टैक्स का इतिहास कॉरपोरेशन की ताकत :- टैक्स को अमीरो को सजा देने के लिए लगाया गया था। परन्तु जब सरकार की आय की भूख बढ़ने लगी तब ये टैक्स गरीब एवं मध्यवर्गीय लोगों पे भी लगने लगा। तभी अमीर लोगों को टैक्स से बचने का मौका मिला,जो की कॉरपोरेशन था। अमीरो ने कॉरपोरेशन बनाये जिनसे उनका टैक्स कम लगता है। इसे समझने के लिए मै जल्द ही एक Blog बनाऊँगा।
सबक़ 5 अमीर लोग पैसो का अविष्कार करते है। :- Robot kyosaki कहते है। कि अमीर व्यक्ति अपनी नोकरी की सुरक्षा पर न रहकर आय के आय के विभिन्न स्रोत का अविष्कार करते है। 90's में मंदी का माहौल था। हर कोई अपनी जमीन-ज़ायदाद बेच राहा था, पर रोबोट कियोसकि खरीद रहे थे। क्योंकि 75000$ की ज़ायदाद 50000$ में मिल रही थी। Robot kyosaki ज़ायदाद खरीदने के लिए दिवालिया वकील,बैंकों आदि का सहारा लेते थी। क्योकि उनसे वो जमीन 25000$ में प्राप्त हो जाती थी।
सबक़ 6 सीखने के लिए काम करो, पैसो के लिए नही :- Robot kiyosaki के अमीर डैडी कहते है कि एक सफल व्यक्ति इन चार चीजो में जानकारी रखता है। फायनेंशियल अकाउंटिंग, निवेश, मार्केटिंग और कानून । Robot kiyosaki ने भी ये सभी ज्ञान पाने के लिए कई प्रकार के काम किए जिनमेें उसके पढेे-लिखे डैडी वो पसंद नही थे।
यदि आप Cashflow को समझना चाहते तो आप मेरे दो Blog पढ़ सकते जो Cashflow बने है|
Cashflow 1
Cashflow 2
ये सभी जानकारी मेने रोबोट कियोसाकी की पुस्तक 'Rich ded Poor ded' से लिया है। यदि आप इस पुस्तक को खरीदना एवं पढ़ना चाहते है। तो इस पंक्ति पर Click करे।
If you want read this blog in English click this row
0 Comments